गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name मोहम्मद अजहरुद्दीन
State तेलंगाना
Party Congress
Constituency जुबली हिल्स
Candidate Current Position Former MP

मोहम्मद अजहरुद्दीन
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरुद्दीन को कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। अजहर पूर्व में उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से लोकसभा सांसद रह चुके हैं। हालांकि 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 
 
राजनीतिक करियर : 8 फरवरी, 1963 को हैदराबाद में जन्मे अजहरुद्दीन ने पहला चुनाव 2009 में कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लड़ा था। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार सिंह को करीब 50 हजार वोटों से हराया था। 2014 में कांग्रेस ने उन्हें राजस्थान की सवाई माधोपुर सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन यह दांव उलटा पड़ गया।
 
इस सीट पर अजहर भाजपा के सुखबीर सिंह जौनपुरिया के मुकाबले 1 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए। इस बार कांग्रेस ने अजहर को उनके ही इलाके हैदराबाद की जुबली हिल्स सीट से विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है।
 
क्रिकेट करियर : टीम इंडिया कप्तान रहे अजहरुद्दीन ने अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट करियर की शुरुआत 1984-85 में इंग्लैंड के विरुद्ध की थी। उन्होंने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से कुल 6 हजार 215 रन बनाए। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 199 रन रहा। वहीं, उन्होंने 334 एकदिवसीय मैचों में की 308 पारियों में 36.92 की औसत से कुल 9 हजार 378 रन बनाए।
 
शिक्षा और सम्मान : अजहरुद्दीन की प्रारंभिक शिक्षा हैदरबाद के ऑल सैन्ट्‍स स्कूल में हुई, जबकि निजाम कॉलेज, उस्मानिया विश्वविद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन (बीकॉम) किया। अजहरुद्दीन को 1986 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 1988 में भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से भी उन्हें नवाजा गया। 1991 में अजहर को विस्डम क्रिकेटर ऑफ ईयर से भी सम्मानित किया गया।
 
विवादों से भी रहा नाता : अजहरुद्दीन पर क्रिकेट करियर के दौरान मैच फिक्सिंग के आरोप भी लगे। शादीशुदा अजहरुद्दीन फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी के प्यार में पड़ गए और उन्होंने पहली पत्नी नौरीन से तलाक लेकर 1996 में संगीता से शादी कर ली। उस समय नौरीन को 1 करोड़ रुपए देने पड़े थे, जो उस समय देश का सबसे महंगा तलाक माना गया था। 2010 में संगीता के साथ भी उनका तलाक हो गया। उनका नाम बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्‍टा के साथ भी जुड़ा।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Jharkhand 81 Nov, 20, 2024
Maharashtra 288 Nov, 20, 2024