• Webdunia Deals
Candidate Name मानवेंद्र सिंह
State राजस्थान
Party BJP
Constituency सिवाना
Candidate Current Position Ex MLA BJP

Manvendra Singh Profile in hindi : पूर्व भाजपा नेता और देश के रक्षा और विदेश मंत्री रहे जसवंत सिंह के बेटे मारवाड़ के कद्दावर नेता मानवेंद्रसिंह जैसलमेर विधानसभा सीट से दावेदारी कर टिकट मांग रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उनकी इच्छा को नजरअंदाज करते हुए 20 वर्षों से कांग्रेस के लिए चुनौती बनी सिवाना सीट से उतारा।
 
राजनीतिक करियर : 90 के आखिरी दशक में मानवेंद्र सिंह ने राजनीति में इंट्री ली। 1999 में पहला लोकसभा चुनाव बाड़मेर-जैसलमेर से लड़ा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 2004 में वापसी करते हुए मानवेंद्र ने करीब पौने तीन लाख वोटों के रिकॉर्ड अंतर से सोनाराम को पटखनी दे दी।

2013 में वे शिव विधानसभा सीट से विधायक बने लेकिन अगले ही साल पिता के लिए प्रचार के आरोप में पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। 17 अक्टूबर को पूरे परिवार के साथ कांग्रेस की सदस्यता ले ली।

विधानसभा चुनाव 2018 में उन्होंने वसुंधरा राजे के सामने चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। 2019 में उन्होंने बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से चुनाव से लड़ा लेकिन वे बीजेपी के कैलाश चौधरी से हार गए।
 
पिता के टिकट कटने से थे नाराज : मानवेंद्र ने भाजपा छोड़ते समय कहा कि वे 2014 के लोकसभा चुनावों में पिता जसवंत सिंह के टिकट कटने से नाराज थे।

लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद से जसवंत सिंह के बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने के बाद से मानवेंद्र को भाजपा में कोई तवज्जो नहीं दी जा रही थी। इसके बाद उपेक्षा से नाराज होकर मानवेंद्र सिंह ने भाजपा का साथ छोड़ दिया।
 
जन्म और शिक्षा : मई 1964 को जोधपुर में जन्मे मानवेंद्र अपने गांव जसोल में पढ़ने के बाद मेयो कॉलेज गए। कॉलेज और लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएन्टल एंड अफ्रीकन स्टडीज से भी उच्च शिक्षा प्राप्त की। सेना में कर्नल के पद पर रहे, बतौर पत्रकार डिफेन्स और राष्ट्रीय सुरक्षा मामले के रहे विषय विशेषज्ञ रहे। सियासत के समंदर में गोता लगाने से पहले वे स्टेट्समैन और इंडियन एक्सप्रेस जैसे अखबारों में पत्रकार रह चुके हैं। वे सेना में रहते हुए कारगिल जंग का भी हिस्सा रहे।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Jharkhand 81 Nov, 20, 2024
Maharashtra 288 Nov, 20, 2024