• Webdunia Deals
Candidate Name खुर्शीद अहमद शेख
State जम्मू और कश्मीर
Party Independent
Constituency लंगेट
Candidate Current Position worker

Khurshid Ahmad Sheikh profile in hindi  इंजीनियर रशीद के भाई खुर्शीद अहमद शेख लंगेट विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। 2008 में अवामी इत्तिहाद पार्टी (एआइपी) के चेयरमैन शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने अपना पहला विधानसभा चुनाव जीत राजनीतिक सफर शुरू किया था। खुर्शीद अहमद शेख अपने ही गृह कस्बे मावर स्थित एक सरकारी स्कूल में कार्यरत थे। उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन देकर चुनाव में उतरने का फैसला किया है।
 
जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए अब्दुल रशीद आतंकी फंडिंग के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। वे उत्तरी कश्मीर में लंगेट विधानसभा क्षेत्र से दो बार वर्ष 2008 और 2014 में चुनाव जीत विधायक चुने जा चुके हैं।

खुर्शीद अहमद शेख इसी सीट से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत करेंगे। रशीद अपने भाई के प्रचार के लिए जेल से जमानत लेकर बाहर आए हैं। खुर्शीद का मुकाबला सज्जाद लोन की पार्टी के कैंडिडेट इरफान पंडितपुरी और पीडीपी के सईद गुलाम नबी से है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने संयुक्त तौर पर यहां इश्फाक अहमद को खड़ा किया है।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Jharkhand 81 Nov, 20, 2024
Maharashtra 288 Nov, 20, 2024