Candidate Name खेसारी लाल यादव
State Bihar
Party I.N.D.I.A
Constituency छपरा
Candidate Current Position Bhojpuri Actor

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी सिनेमा के सितारे भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की भी इस चुनाव में एंट्री हो चुकी है। खेसारी लाल यादव राजनीति के अखाड़े में दम-खम दिखाते हुए नजर आएंगे। लालू यादव और उनकी परिवार के करीबी खेसारी को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने टिकट दे दिया है। खेसारी को राजद ने छपरा सीट से टिकट दिया है। उनके सामने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार छोटी कुमारी चुनौती पेश कर रही हैं।
 
लिट्टी-चोखा भी बेचा  
खेसारी लाल यादव का जन्म बिहार के सारण जिले में 15 मार्च 1986 को एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। खेसारी एक दशक से ज्यादा समय से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। अब वे एक बड़ा नाम बना चुके हैं और एक शानदार लाइफ जीते हैं।

हालांकि उनका बचपन गरीबी और तंगहाली में गुजरा है। वे बचपन में गांव में भैंस चराया करते थे। खेसारी गांव-गांव जाकर स्टेज शोज करते थे, जागरण में गाते थे और थोड़ा बहुत पैसा कमा पाते थे। खेसारी लाल यादव ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि घर-परिवार चलाने के लिए उन्होंने कभी दूध बेचने का काम भी किया था। हालांकि शुरू से ही उन्हें गाने का शौक था तो इस फील्ड में करियर बनाने के लिए वे घर से 12 हजार रुपए लेकर दिल्ली आ गए थे। दिल्ली जैसे बड़े शहर में पैसे जल्दी खत्म हो गए थे। ऐसे में उन्होंने लिट्टी चोखा बेचना शुरू कर दिया था।
 
ऐसे बने सुपरस्टार 
खेसारी ने 2008 में अपना म्यूजिक अलबम जारी किया था। 2012 में फिल्म ‘सपूत’ से डेब्यू किया। 2012 से 2016 के बीच 40 से ज्यादा फिल्मों में काम करके वो भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए। इसके बाद भी उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दीं। खेसारी की बेहतरीन फिल्मों में ‘नागिन’, ‘ए बलमा बिहारवाला’, ‘छपरा एक्सप्रेस’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘खिलाड़ी’, ‘कुली नंबर 1’, ‘दबंग सरकार’, ‘संघर्ष’ आदि शामिल हैं. वहीं उनके मशहूर गानों में ‘ठीक है’, ‘पागल बनाइके’, ‘सजके सवर के’, ‘जून में’ और ‘मरद अभी बच्चा बा’ जैसे गाने शामिल हैं।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Bihar 243 Nov, 06, 2025