Candidate Name चेतन आनंद
State Bihar
Party NDA
Constituency नबीनगर
Candidate Current Position MLA

बिहार की सिवान विधानसभा सीट उन हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है। इस सीट से एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर मंगल पांडे को चुनावी मैदान में उतारा गया है। मंगल पांडे बीजेपी के एक प्रमुख और सक्रिय नेता हैं। मंगल पांडे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। 
 
पिछले लोकसभा चुनाव में सिवान सीट से जेडीयू को जिताने में मंगल पांडे ने बड़ी रणनीतिक भूमिका निभाई थी। अब सिवान विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना उनके राजनीतिक करियर का एक नया अध्याय होगा। महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में आरजेडी के दिग्गज नेता अवध बिहारी चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।

राजनीतिक करियर 
चेतन आनंद ने 2015 में बिहार की राजनीति में जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) से अपने सफर की शुरुआत की थी। वे तब हम के स्टूडेंट विंग के प्रेसिडेंट भी थे। साल 2020 में चेतन आनंद राजद में शामिल हो गए।

तेजस्वी की पार्टी राजद में आने के बाद चेतन आनंद ने बिहार के शिवहर विधानसभा सीट से साल 2020 में चुनाव लड़ा था। उन्होंने तब जदयू के मोहम्मद शर्फुद्दीन को 36 हजार से अधिक वोटों से हराकर जीत हासिल की थी और शिवहर से राजद के विधायक बने थे। अब उन्होंने राजद के विधायक पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Bihar 243 Nov, 06, 2025