गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
Candidate Name अवध ओझा
State Delhi
Party AAP
Constituency PATPARGANJ
Candidate Current Position Aam Aadmi Party Leader

Awadh Ojha Profile in hindi : मशहूर कोचिंग टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Awadh Ojha)  अब राजनीति के मैदान में आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जगह अवध ओझा को मैदान में उतारा है। अवध ओझा का पढ़ाने का अनोखा अंदाज युवाओं को काफी पसंद आता है। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। अवध ओझा सर पिछले 22 साल से छात्रों को कोचिंग पढ़ा रहे हैं। वे सिर पर गमछा बांधकर छात्रों को यूपीएससी की क्लास देते हैं। अवध ओझा ने दिल्लीवासियों से फ्री कोचिंग क्लास का वादा किया है।
 
सोशल मीडिया पर चर्चित हैं अवध ओझा : अवध ओझा का पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है। वे उत्तरप्रदेश के गोंडा शहर के रहने वाले हैं और अपनी पढ़ाने के खास तरीके को लेकर चर्चित रहते हैं। सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी पसंद किया जाता है। उन्हें सोशल मीडिया पर 'ओझा सर' के नाम से जाना जाता है। उनके वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं। वो राजनीतिक तौर पर भी काफी दिलचस्पी रखते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव, मायावती और अरविंद केजरीवाल पर वे अपनी राय रखते आए हैं। अवध ओझा का किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर अकाउंट नहीं है। हालांकि वे एक RAY Avadh Ojha नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। 
 
बनना चाहते थे आईएएस : 3 जुलाई 1984 को जन्मे अवध ओझा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गोंडा से ही की। उन्होंने फातिमा इंटर कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई की है। इसके बाद बिहार के पटना यूनिवर्सिटी से उन्होंने मैथ्स से ग्रेजुएशन किया और इसी सब्जेक्ट से मास्टर्स की भी डिग्री ली है। अवध ओझा आईएएस बनना चाहते थे। इसके लिए उनके माता-पिता ने जमीन बेचकर उन्हें दिल्ली में यूपीएससी की पढ़ाई करने भेजा।

यूपीएससी की तैयारी करते हुए उन्होंने प्री एग्ज़ाम की परीक्षा भी पास की लेकिन, मेंस क्लीयर नहीं कर पाए। इसके बाद वे वापस आ गए। अवध ओझा दिल्ली से इलाहाबाद आ गए और उन्होंने यहां अपने दोस्त के कोचिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाना शुरू कर दिया। उन्होंने साल 2007 में शादी की है। उनकी पत्नी का नाम मंजरी ओझा है, जिनसे उनकी तीन बेटियां हैं।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Delhi 70 FEB, 05, 2025