Candidate Name आनंद मिश्रा
State Bihar
Party NDA
Constituency बक्सर
Candidate Current Position Former IPS

विधानसभा चुनाव 2025 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। बक्सर में आनंद सिंह का मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है। महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय कुमार तिवारी चुनावी मैदान में है। प्रशांत किशोर की जनसुराज से तथागत हर्षवर्धन को मैदान में उतारा है।

आनंद मिश्रा असम कैडर के एक कड़क और तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी रहे हैं, इनकी पहचान एक 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' के रूप में रही है। आनंद मिश्रा ने असम में सहायक पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक के तौर पर कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं। नगांव जिले में उनकी तैनाती के दौरान उन्होंने ड्रग माफिया और आपराधिक गिरोहों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इस कारण से उन्हें असम में 'सुपर कॉप' के नाम से भी जाना जाता था।
 
राजनीति में आने के लिए पद से दे दिया इस्तीफा
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आनंद मिश्रा ने आईपीएस पद से इस्तीफा दे दिया था और फिर बक्सर संसदीय सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हें जीत हासिल नहीं हुई। उन्होंने करीब 50 हजार वोट हासिल कर राजनीतिक हलकों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई थी। उनकी इस संख्या को देखते हुए ही भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में उन पर भरोसा जताया है।
 
जन्म और शिक्षा 
आनंद मिश्रा ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा सिर्फ 22 के उम्र में क्रैक कर ली थी। आनंद मिश्रा का जन्म साल 1989 में बिहार के बक्सर जिले में हुआ था। उनके पिता कोलकाता में हिन्दुस्तान मोटर्स में इंजीनियर थे। स्कूलिंग के बाद कोलकाता के जेवियर्स कॉलेज से आनंद ने ग्रेजुएशन किया और सिविल सर्विस की तैयारी में लग गए। 

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Bihar 243 Nov, 06, 2025