• Webdunia Deals
Candidate Name अमित ठाकरे
State महाराष्ट्र
Party MNS
Constituency माहिम
Candidate Current Position MNS worker

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) के बेटे अमित ठाकरे माहिम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। वे ठाकरे परिवार के दूसरे सदस्य हैं जो चुनावी राजनीति में उतर रहे हैं। उनके चचेरे भाई आदित्य भी चुनाव लड़कर राजनीति में उतरे हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मध्य मुंबई की माहिम सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।

यहां तीनों सेना के उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। शिंदे की शिवसेना से सिटिंग विधायक सदा सर्वंकर उद्धव ठाकरे की सेना से महेश सावंत और महाराष्ट्र नवनिर्माण से अमित ठाकरे चुनाव मैदान में हैं। अमित ठाकरे को भी अपने पिता राज ठाकरे और दादा बाल ठाकरे की तरह स्केच बनाना पसंद है। 
 
राजनीतिक करियर : अमित ठाकरे अपने पिता राज ठाकरे के साथ चुनाव प्रचार करते नजर आए हैं। अमित ठाकरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करते हुए भी देखा गया था। यह महाराष्ट्र चुनाव में उम्मीदवार के रूप में अमित ठाकरे के राजनीतिक करियर की शुरुआत होगी।
 
जन्म और शिक्षा : अमित ठाकरे का जन्म 24 मई 1992 को हुआ है। अमित ने रामनिरंजन आनंदीलाल पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की। अमित ठाकरे की शादी 27 जनवरी, 2019 को मुंबई के मशहूर डॉक्टर संजय बोरुडे की बेटी मिताली बोरुडे से हुई।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Jharkhand 81 Nov, 20, 2024
Maharashtra 288 Nov, 20, 2024