शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
Candidate Name अजित पवार
State महाराष्ट्र
Party NCP
Constituency बारामती
Candidate Current Position Deputy Chief Minister

Ajit Pawar profile in hindi : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में अजित पवार बारामती सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। अजित पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे हैं। एनसीपी (एपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार महाराष्ट्र के 8वें उपमुख्यमंत्री रहे हैं। शरद पवार के बड़े भाई अनंतराव पवार के बेटे हैं। बारामती से अजित पवार के विरुद्ध राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने उन्हीं के सगे भतीजे युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बनाया है।

अजित पवार करीब सवा साल पहले अपने सगे चाचा शरद पवार से बगावत कर भाजपा-शिवसेना की सरकार में शामिल हो गए थे। उनके साथ शरद पवार की राकांपा के 40 विधायक भी अजित गुट में शामिल हो गए थे। राकांपा के दोनों गुटों के बीच केंद्रीय चुनाव आयोग एवं सर्वोच्च न्यायालय में चले वाद में अजित गुट को ही असली राकांपा का दर्जा और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ भी मिल गया था। शरद पवार को अपने गुट का नया नाम राकांपा (शरदचंद्र पवार) और नया चुनाव चिह्न तुर्रही लेना पड़ा था।
 
राजनीतिक करियर : अजित पवार ने 1982 में राजनीति में कदम रखा। तब वे एक को-आपरेटिव शुगर फैक्‍टरी के बोर्ड के लिए चुने गए थे। इसके बाद वे 1991 में पुणे जिला सहकारी बैंक (पीडीसी) के अध्यक्ष के रूप में चुने गए और 16 वर्षों तक इस पद पर रहे। इस अवधि के दौरान उन्हें बारामती संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य के रूप में भी चुना गया।

बाद में उन्होंने अपने चाचा शरद पवार के समर्थन में अपनी लोकसभा सीट खाली कर दी, जो उस समय पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में रक्षा मंत्री बने थे। इसके बाद उन्हें बारामती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान सभा (एमएलए) के सदस्य के रूप में चुना गया। पवार 1995, 1999, 2004, 2009 और 2014 में उसी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुने गए। इसके अलावा वे सुधाकरराव नाइक की सरकार में कृषि और बिजली राज्यमंत्री बने।
 
लवासा को लेकर लगे आरोप : अजित पवार पर आरोप लगते आए हैं कि जल संसाधन मंत्री के रूप में उन्होंने लवासा के विकास में सहायता की है। महाराष्ट्र कृष्णा घाटी विकास निगम (MKVDC) ने अगस्त 2002 में लवासा को 141.15 हेक्टेयर (348.8 एकड़) पट्टे पर दिया, जिसमें वारसगांव बांध जलाशय का हिस्सा शामिल था. एमकेवीडीसी और लवासा के बीच लीज को बाजार दर से काफी कम दरों पर निष्पादित यानी एक्जिक्यूट किया गया था। 
 
जन्म और शिक्षा : अजित पवार का जन्म 22 जुलाई 1959 को अहमदनगर जिले के देवलाली प्रवरा में उनके दादा के घर पर हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा देवलाली प्रवरा में पूरी की।

Election Schedule
States No of Seats Date of Poll
Jharkhand 81 Nov, 20, 2024
Maharashtra 288 Nov, 20, 2024