आयकर विभाग ने सर्वे के दौरान श्री सीमेंट कंपनी के पास 18 सौ एकड़ जमीन होने का पता लगाया है। जमीन खरीदी में दो से ढ़ाई सौ करोड़ रुपए की गड़बड़ी का अंदेशा अधिकारियों को है। साथ ही कंपनी के लिए दलाली करने वालों ने अघोषित संपत्ति को सरेण्डर करना शुरू कर दिया है।दूसरे दिन भी कंपनी व उनके तीन सहयोगी प्रतिष्ठानों में सर्वे की कार्रवाई चलती रही।
आयकर विभाग ने गुरुवार को राजस्थान की कंपनी श्री सीमेंट सहित उनके सहयोगी आठ संस्थानों में दबिश दी थी। इनमें आभूषण ज्वेलर्स सदरबाजार, दम्मानी पेट्रोल पंप भनपुरी, दुर्गा ज्वेलर्स भनपुरी, विश्वनाथ राइस मिल भाटापारा और जैन ट्रांसपोर्ट बलौदाबाजार शामिल है । सर्वे के दौरान मिले दस्तावेजों में पता चला था कि इन संस्थानों के संचालकों ने कंपनी के लिए जमीन खरीदी में मध्यस्थता की भूमिका निभाई है। कंपनी ने बलौदाबाजार इलाके में फैक्ट्री लगाने के लिए 18 सौ एकड़ जमीन खरीदी है। इस बीच कंपनी के दलाला अतुल दम्मानी ने 25 लाख और भाठापारा के कुशल अग्रवाल ने10 लाख रुपए की अघोषित आय स्वीकारी है।