शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Election Commission, BJP, Pappu, Congress
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2017 (00:15 IST)

चुनाव आयोग ने ‘पप्पू’ शब्द के इस्तेमाल पर लगाई रोक

चुनाव आयोग ने ‘पप्पू’ शब्द के इस्तेमाल पर लगाई रोक - Election Commission, BJP, Pappu, Congress
अहमदाबाद। चुनाव आयोग ने एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में 'पप्पू' शब्द का इस्तेमाल करने से गुजरात में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी को रोक दिया। इस विज्ञापन में जाहिरा तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया गया था, जिसे अपमानजनक बताया गया।
 
राहुल गांधी पर जब निशाना साधा जाता है तो सोशल मीडिया पर 'पप्पू' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए भाजपा के सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि विज्ञापन की पटकथा में किसी शब्द का किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है। 
 
गुजरात के सीईओ बीबी स्वैन से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी घटनाक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह विस्तृत जानकारी मिलने के बाद ही कल कोई प्रतिक्रिया दे सकते हैं। (भाषा)