• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. What is the price of Motorola Edge 20 Pro 5G
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अप्रैल 2024 (17:20 IST)

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

प्रीमियम सेगमेंट में हचलच मचा देगा Motorola Edge 20 Pro 5G

motorola-edge50-pro-01
Moto Edge 50 Pro price and availability in India : स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला ने अपने नए प्रीमियम स्मार्टफोन - मोटोरोला एज 50 प्रो (motorola edge 50 pro)  को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 27999 रुपए है। यह फोन मोटोरोला के एज फ्रेंचाइजी का सबसे नया एडिशन है। यह स्मार्टफोन बुद्धिमत्ता और कला के मिश्रण का बेहतर उदाहरण है और प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में हलचल मचाने के लिए तैयार है।
 
Motorola Edge 20 Pro 5G  review
 
इस स्मार्टफोन में दुनिया का पहला और एकमात्र एआई पावर्ड प्रो-ग्रेड कैमरा दिया गया है, जो पैनटोन एक द्वारा मान्य वास्तविक रंगों और मानव त्वचा टोन की रेंज के साथ आता है। इस पैनटोन द्वारा मान्य स्मार्टफोन में ट्रू कलर डिस्प्ले भी दिया गया है। मोटोरोला एज 50 प्रो का इटली में बनाया गया डिजाइन फोन के पिछले हिस्से में देखने को मिलता है।

इसके अलावा इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर भी है जो जेनरेटिव एआई फीचरों और दूसरे नए फीचर प्रदान करता है। इसमें 125वॉट टर्बोपावर चार्जिंग, 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग, आईपी 682 अंडरवाटर प्रोटेक्शन और 256जीबी स्टोरेज के साथ 12जीबी रैम जैसे फीचर शामिल हैं।
motorola-edge50-pro-02

मोटोरोला एज 50 प्रो का एडवांस कैमरा सिस्टम मोटो एआई की ताकत का इस्तेमाल करते हुए फोटो और वीडियो दोनों सेगमेंट शानदार प्रदर्शन करता है। इसका नया एआई फोटो एन्हांसमेंट इंजन हर शॉट के साथ परफेक्ट तस्वीरें खींचना आसान बनाता है।

फोन के कैमरे में ओआईएस के साथ सेगमेंट का सबसे चौड़ा अपर्चर प्राइमरी 50 एमपी कैमरा है। 30 एक्स हाइब्रिड ज़ूम के साथ एक टेलीफोटो लेंस और ऑटो फोकस के साथ सेगमेंट का 50 एमपी सेल्फी कैमरा भी है।
ये भी पढ़ें
क्या अंडा और नॉनवेज खाने से फैलेगा Bird Flu, एक्‍सपर्ट ने किया खुलासा