• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Infinix Note 40 Pro series launched : Price, specifications, offers, and more
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (16:53 IST)

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत - Infinix Note 40 Pro series launched : Price, specifications, offers, and more
Infinix Note 40 Pro series launched :  स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी इंफीनिक्स ने आज भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन नोट 40प्रो 5 जी (Infinix Note 40 Pro) लॉन्च करने की घोषणा की जिसमें वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग की सुविधा दी गई है। (Infinix Note 40 Pro की कीमत 19999 रुपए है। स्मार्टफोन में कंपनी का डुअल चिप दिया गया है जो पावर मैनेजमेंट चिप और इंफीनिक्स चीता एक्स1 चिप है।
इस स्मार्टफोन में 108 एमपी ओ आईएस ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें कंपनी ने पहली बार हाय फोलेक्स एआई के फीचर्स भी इसमें दि‍ए गए हैं।
 
स्मार्टफोन वायरलैस चार्जिंग के साथ रिर्वस चार्जिंग की भी सुविधा मिलती है। नोट 40 प्रो प्लस में 12 जीबी से लेकर 24 जीबी तक रैम है जबकि नोट 40 प्रो में 8 जीबी से 16 जीबी तक का रैम है।