मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. facebook discovered error in security accounts of nearly five million users reset
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 सितम्बर 2018 (08:39 IST)

फेसबुक के View as फीचर में खामी से पांच करोड़ खातों में हैकर्स ने लगाई सेंध, हटाया फीचर

फेसबुक के View as फीचर में खामी से पांच करोड़ खातों में हैकर्स ने लगाई सेंध, हटाया फीचर - facebook discovered error in security accounts of nearly five million users reset
फेसबुक ने करीब पांच करोड़ यूजर्स के खातों को प्रभावित करने वाली सुरक्षा संबंधी ऐसी खामियों की खोज की है जिनके चलते हैकरों ने इन खातों में सेंध लगा दी है। इसके बाद फेसबुक ने अपने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म से एक बड़े फीचर को हटा लिया है।
 
फेसबुक के मुताबिक उसे अपने फीचर 'व्यू एज' (View as) में खामी मिली है। इसी फीचर के जरिए सेंध लगाई जा सकती है। इस फीचर से यह देखा जा सकता है कि आपकी प्रोफाइल किसी और तरह से कैसी दिखती है। इस गड़बड़ी के चलते फेसबुक ने करीब 50 मिलियन (पांच करोड़) प्रभावित खातों के एक्सेस टोकन को रीसेट कर दिया है। 
 
फेसबुक ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक हमने केवल अपनी जांच शुरू की है, हमें अभी यह निर्धारित करना है क्या इन खातों का दुरुपयोग किया गया था, या कोई जानकारी एक्सेस की गई थी? फेसबुक ने सावधानी के तौर पर कंपनी ने अन्य 40 मिलियन पिछले 40 वर्षों में 'दृश्य के रूप में' विकल्प के माध्यम से देखे गए 40 मिलियन खातों के लिए एक्सेस टोकन रीसेट कर दिया है। 
 
फेसबुक ने कहा है कि करीब 90 मिलियन लोगों को फेसबुक या किसी भी ऐप में फिर से लॉग इन करना होगा। फेसबुक ने यह भी कहा कि उसने अस्थायी रूप से 'View as'को बंद कर दिया है।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान से भारत ने लिया बीएसएफ जवान से बदसलूकी का बदला, क्या फिर हुई सर्जिकल स्ट्राइक, गृहमंत्री ने दिए संकेत