• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL 11, Shreyas Iyer, Mumbai Indians, Bowler
Written By
Last Modified: रविवार, 15 अप्रैल 2018 (00:44 IST)

मैच में वापसी के लिए अय्यर ने की गेंदबाजों की तारीफ

मैच में वापसी के लिए अय्यर ने की गेंदबाजों की तारीफ - IPL 11, Shreyas Iyer, Mumbai Indians, Bowler
मुंबई। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में आज शुरुआती ओवरों में रन लुटाने के बाद वापसी करने पर टीम के गेंदबाजों की तारीफ की। मुंबई ने पावरप्ले (शुरूआती छह ओवर) में बिना किसी नुकसान के 84 रन बना लिए थे लेकिन 20 ओवर में टीम सात विकेट पर 194 रन ही बना सकी।


सलामी बल्लेबाज जेसन राय (91) की नाबाद पारी के बूते दिल्ली ने इस लक्ष्य को 20 वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। अय्यर ने कहा कि जाहिर है, हम उम्मीद कर रहे थे कि वे लगभग 220 रन बनाएंगे, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने उन्हें कम स्कोर पर रोका और बीच- बीच में शानदार गेंदबाजी की।

मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करने वाले सूर्य कुमार यादव ने माना कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए। उन्होंने कहा कि हमने 10-15 रन कम बनाए लेकिन फिर भी 180 से अधिक के स्कोर को किसी भी मैदान में अच्छा माना जाता है। इसका बचाव किया जा सकता है। हम शुरूआत में विकेट झटक कर लय पाना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और शुरूआती 10-12 ओवर में हमें मौके नहीं दिए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
CWG 2018 : साइना ने जीता सोना, सिंधु को रजत