गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ranveer singh get profit share in all future films
Written By

रणवीर सिंह भी चले बड़े स्टार्स की राह पर, अब नहीं लेंगे फिल्मों के लिए फीस!

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बैक टू बैक हिट फिल्में देने के बाद अब अपनी फिल्मों में फीस की जगह प्रोफिट में हिस्सेदारी लेंगे

रणवीर सिंह भी चले बड़े स्टार्स की राह पर, अब नहीं लेंगे फिल्मों के लिए फीस! - ranveer singh get profit share in all future films
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों सफलता के सातवे आसमान पर है। रणवीर ने बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत, सिम्बा और गली बॉय जैसी बैक टू बैक हिट फिल्में दी हैं। ब्लॉकबस्टर फिल्मों की है‍ट्रिक लगाने के बाद रणवीर ने अब शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार के नक्शे कदम पर चलने का फैसला किया है।


खबरों के अनुसार रणवीर सिंह ने भी अन्य बड़े स्टार्स की राह पर चलते हुए अपनी फिल्मों में फीस की जगह प्रोफिट में हिस्सेदारी लेने का फैसला किया है। रणवीर लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं। 'पद्मावत' में उनकी अदाकारी के बाद, रणवीर की फीस में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। रणवीर सिंह निर्माता-निर्देशकों की पहली पसंद बन चुके हैं। 
 
रणवीर सिंह जल्द ही करण जौहर की तख्त और कबीर खान की 83 में नजर आएंगे। सुनने में आ रहा है कि रणवीर ने अभी से इनके निर्माताओं से यह साफ कर दिया है कि वो इनकी कमाई का हिस्सा लेंगे। रणवीर का शानदार अभिनय बॉक्स ऑफिस पर सफलता अर्जित करता है और ऐसे में निर्माता भी उनका सक्सेस रेट देखते हुए उन्हें फिल्म के प्रॉफिट में शेयर देने से हिचकिचा नहीं रहे हैं। 
 
रणवीर सिंह सिर्फ 8 साल में ही इस मुक़ाम पर पहुंच गए हैं। इसे कामयाबी की अद्भुत दास्तान माना जा रहा है। रणवीर सिंह आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। वहीं अपनी आगामी फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाएंगे।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान को डॉक्टरेट की मानद डिग्री देने से मोदी सरकार का इंकार, जानिए क्या है वजह