1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Indian Idol is returning to Sony TV the theme of the new season will be Yaadon Ki Playlist
Last Modified: शनिवार, 27 सितम्बर 2025 (15:17 IST)

इस दिन से शुरू होने जा रहा इंडियन आइडल का नया सीजन, यह होगी शो की थीम

Sony TV Shows
भारत का सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' एक बार फिर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर नए सीज़न के साथ आ गया है। इस बार शो यादों और संगीत की खास धुन अपने दिल को छू लेने वाले थीम 'यादों की प्लेलिस्ट: जहां आवाज़ें आज वाली और गाने आप वाले' के साथ लाया है।
 
आज के टैलेंट को पुराने गानों के साथ मिलाने का वादा करते हुए, यह सीज़न इंडियन म्यूजिक के पुराने गानों का एक संगीतपूर्ण जश्न होने वाला है। इस तरह से यह सीज़न इमोशंस, यादों और शानदार टैलेंट्स का एक जबरदस्त सफर होने वाला है।
 
तैयार हो जाइए एक ऐसे सीज़न के लिए जो दिल और कान दोनों को भाएगा। इंडियन आइडल का नया सीज़न 18 अक्टूबर 2025 से सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी LIV पर प्रसारित होगा।
 
ये भी पढ़ें
'कांतारा: चैप्टर 1' की स्पैनिश रिलीज को लेकर ऋषभ शेट्टी ने जाहिर किया उत्साह, कही यह बात