• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan reveals about moving out of mother amrita singh house
Written By

मां अमृता सिंह का घर छोड़ने की खबरों पर सारा अली खान का बड़ा खुलासा

Sara Ali Khan
बॉलीवुड की सबसे चर्चित न्यू कमर एक्ट्रेस सारा अली खान को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि उन्होंने अपनी मां अमृता सिंह का घर छोड़ दिया है। सारा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक गाड़ी में घर का सामान ले जाती दिख रही थीं। उसके बाद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह सामान के बीच बैठकर पोज दे रही थीं। 
 
वीडियो और तस्वीर देखने के बाद कयास लगाने लगे थे कि सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ नहीं रहेंगी। अब सारा ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। नायिका फेमिना ब्यूटी अवॉर्ड के दौरान मीडिया से बात करते हुए सारा ने कहा कि यह महज़ अफवाह है। 
 
सारा अली खान ने कि मैं अपनी मां के साथ ही रह रही हैं और काफी खुश भी हूं। उनसे जब उनके सामान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं जहां भी जाती हूं अपने साथ लगेज लेकर ट्रेवल करती हूं। सारा अली खान ने कहा कि मैं एक विज्ञापन शूट कर रही थी। सोशल मीडिया पर मेरा ये पोस्ट सिर्फ एड कैंपेन का हिस्सा था।
 
सारा ने 2018 में 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत थे। इसके बाद 2018 के अंत में ही सारा रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा में नजर आईं। उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई है। 
ये भी पढ़ें
रणवीर सिंह भी चले बड़े स्टार्स की राह पर, अब नहीं लेंगे फिल्मों के लिए फीस!