सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Ajay Devgn, Indian 2, Kamal Haasan, Shankar
Written By

अजय देवगन करेंगे इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल... साथ में होंगे सुपरस्टार

अजय देवगन करेंगे इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल... साथ में होंगे सुपरस्टार - Ajay Devgn, Indian 2, Kamal Haasan, Shankar
1996 में निर्देशक शंकर ने कमल हासन, उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोईराल को लेकर 'इंडियन' फिल्म बनाई थी। यह एक स्वतंत्रता सेनानी की कहानी थी जो भ्रष्टाचार से लड़ता है। कमल हासन ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका निभाई थी। यह फिल्म सुपरहिट रही थी। 
 
खबर है कि शंकर 22 वर्ष पुरानी अपनी इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं। अपनी इस फिल्म में अजय देवगन को पुलिस ऑफिस कर भूमिका सौंपना चाहते हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार शंकर और अजय ने इस बारे में बात की है और अजय उत्साहित हैं। फिल्म में कमल हासन भी महत्वपूर्ण रोल में नजर आ सकते हैं। 
 
शंकर ने हाल ही में 2.0 निर्देशित की है जो 2018 में रिलीज होना है। 450 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट वाली इस फिल्म का फिलहाल वीएफएक्स का काम चल रहा है। 
 
शंकर इस समय फुर्सत में हैं और अपनी आगामी फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं। इंडियन 2 बनाने का आइडिया अरसे से उनके दिमाग में है। माना जा रहा है कि अजय यह फिल्म करने के लिए तैयार हो जाएंगे। 
ये भी पढ़ें
अभिषेक ने शाहरुख खान को कहा एलियन