शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम जन्मभूमि अयोध्या
  4. PM मोदी ने किया भगवान राम को दंडवत प्रणाम
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 अगस्त 2020 (14:14 IST)

Ayodhya: PM मोदी ने किया भगवान राम को दंडवत प्रणाम

Narendra Modi | PM मोदी ने किया भगवान राम को दंडवत प्रणाम
अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के लिए बुधवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमानजी की पूजा-अर्चना की और फिर राम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया। उनके साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।
पारंपरिक धोती-कुर्ता पहने मोदी को हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी ने एक पटका भेंट किया। मंदिर में कुछ देर पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी राम जन्मभूमि क्षेत्र के लिए रवाना हो गए। राम जन्मभूमि पहुंचकर प्रधानमंत्री ने भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया और वहां पारिजात का पौधा लगाया। इस समय मोदी भूमिपूजन के लिए हो रहे अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं। (भाषा)