शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. उर्दू साहित्‍य
  4. »
  5. आज का शेर
Written By WD
Last Modified: बुधवार, 4 सितम्बर 2013 (11:06 IST)

काग़ज़ भिगो गईं आंखें

काग़ज़ भिगो गईं आंखें -
FILE
तुझको सोचा तो खो गईं आंखें,
दिल का आईना हो गईं आंखें
ख़त का पढ़ना भी मुश्‍किल हो गया,
सारा काग़ज़ भिगो गईं आंखें।

-नक्‍़श लायलपुरी