शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock market, Sensex, BSE
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 मार्च 2018 (17:22 IST)

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट

शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट - Stock market, Sensex, BSE
मुंबई। उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में गुरुवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 33,685.54 अंक पर बंद हुआ। यह लगातार तीसरा दिन है, जब बाजार में गिरावट का रुख रहा। बैंकों के गारंटी पत्र को लेकर धोखाधड़ी का नया मामला सामने आने के डर से आज बैंकिंग, एफएमसीजी और सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में गिरावट रही।


पीएनबी ब्रेडी हाउस शाखा से चंद्री पेपर्स एण्ड एलायड प्रोडक्ट्स को नौ करोड़ रुपए के गारंटी पत्र जारी करने के मामले में सीबीआई ने धोखाधड़ी का ताजा मामला दर्ज किया है। इससे यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और स्टेट बैंक में भारी बिकवाली रही। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा।

वॉल स्ट्रीट में इस चिंता के बीच कि अमेरिका चीन से होने वाले आयात पर शुल्क लगा सकता है और अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह ही ब्याज दरें बढ़ा सकता है। शेयर ब्रोकर व्यापार घाटे के आंकड़ों की भी प्रतीक्षा कर रहे थे। ये आंकड़े आज कारोबार की समाप्ति के बाद जारी होने हैं।

कारोबार की शुरुआत सकारात्मक रुख में 33,843.47 अंक पर हुई। कारोबार आगे बढ़ने के साथ यह दिन के उच्चस्तर 33,866.28 अंक पर पहुंच गया। बाद में यह 33,637.28 अंक तक गिर गया और उसके बाद कारोबार की समाप्ति पर 150.20 अंक यानी 0.44 प्रतिशत  गिरकर 33,685.54 अंक पर बंद हुआ।

व्यापक आधार वाली एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी आज 10,400 अंक से नीचे जाने के बाद 10,346.20 अंक तक गिर गया और अंत में 50.75 अंक यानी 0.49 प्रतिशत गिरकर 10,360.15 अंक पर बंद हुआ। (भाषा)