शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (16:55 IST)

शेयर बाजार ने तीसरे दिन बनाया रिकॉर्ड

शेयर बाजार ने तीसरे दिन बनाया रिकॉर्ड - Bse, sensex, nifty,
मुंबई। बैंकों के साथ ही अन्य दिग्गज कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम आने से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुए। सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत यानी 251.29 अंक उछला और निफ्टी  
भी 0.72 फीसदी यानी 77.70 अंक की बढ़त में रहा।
 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.71 प्रतिशत यानी 251.29 अंक उछलकर 35,511.58 अंक पर पहु्ंच गया। यह पहली बार 35,500 अंक के पार बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.72 फीसदी यानी 77.70 अंक की बढ़त में 10,894.70 अंक पर रहा। कारोबार के दौरान यह भी पहली बार 10,900 अंक के पार जाने में सफल रहा।
 
चौतरफा लिवाली से बीएसई के सभी 20 समूह हरे निशान में रहे। बैंकिंग का सूचकांक डेढ़ फीसदी से अधिक चढ़ा। वित्त एवं रियलिटी समूहों में भी एक फीसदी से अधिक की तेजी रही। सेंसेक्स में शामिल बैंकों में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध मुनाफा 20 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक का 28 प्रतिशत बढ़ा है। इससे पूरे बैंकिंग सेक्टर को लेकर निवेशकों की धारणा मजबूत हुई है।
 
सेंसेक्स में अदानी पोर्ट्स के शेयर साढ़े चार प्रतिशत से अधिक चढ़े। यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर दो फीसदी से ज्यादा की बढ़त में बंद हुए। इंफोसिस के शेयर सबसे ज्यादा करीब एक प्रतिशत लुढ़के।
 
सेंसेक्स 78.82 अंक की तेजी में 35,339.11 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में कुछ देर के लिए यह लाल निशान में भी रहा और दिवस के निचले स्तर 35,221.16 अंक तक उतर गया। इसके बाद बाजार ने फिर वापसी की और कारोबार की समाप्ति से पहले 35,542.17 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ, अंतत: गत दिवस के मुकाबले 251.29 अंक ऊपर 35,511.58 अंक पर बंद हुआ।
 
मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली ज्यादा रही। बीएसई का मिडकैप 0.77 प्रतिशत चढ़कर 17,765 अंक पर और स्मॉलकैप 0.88 प्रतिशत की बढ़त में 19,456.16 अंक पर रहा। बीएसई में जिन 3,030 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, उनमें 1,422 के शेयरों में लिवाली और 1,464 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 144 के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।
 
निफ्टी 12.20 अंक चढ़कर 10,829.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 10,793.90 अंक और उच्चतम स्तर 10,906.85 अंक रहा। सूचकांक पहली बार 10,900 के पार पहुंचा है। कारोबार की समाप्ति पर यह गुरुवार की तुलना में 77.70 अंक ऊपर 10,894.70 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 39 के शेयर हरे निशान में, नौ के लाल निशान में और शेष दो के अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कमजोर मांग से सोना टूटा, चांदी चढ़ी