शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. congress candidate akshay kanti bam and others ipc section 307 extended
Written By
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (23:24 IST)

इंदौर कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति की मुश्किलें बढ़ी, दर्ज हुआ हत्या के प्रयास का प्रकरण, 17 साल पुराना मामला

धारा 307 को भी जोड़ा

Akshay Kanti Bomb
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम सहित अन्य लोगों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज करते हुए कोर्ट ने 17 साल पुराने मामले में आईपीसी की धारा 307 को बढ़ा दिया है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 मई को की जाएगी। इस मामले से कांग्रेस प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं।  
17 साल पुराने इस मामले में फरियादी के धारा 161 में दिए गए बयान के आधार पर कोर्ट ने खजराना थाना प्रभारी को केस डायरी पेश करने के निर्देश भी दिए हैं। इससे पहले आरोपियों पर धारा 293, 323, 506,147,148 के तहत केस दर्ज था। अब इसमें धारा 307 को भी जोड़ दिया गया है।

इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 मई को होगी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी निधि नीलेश श्रीवास्तव ने आरोपियों को 10 मई को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं जबकि 13 मई को इंदौर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है।
क्या था पूरा मामला : मामला 4 अक्टूबर 2007 का है जब मामले के आरोपियों ने फरियादी यूनुस पटेल के गांव में जाकर उसकी जमीन पर काम कर रहे नौकरों को धमकाया और उनके साथ मारपीट करते हुए वहां कटी हुई रखी सोयाबीन में आग लगा दी थी।
ये भी पढ़ें
राजीव गांधी ने क्यों खत्म किया था विरासत टैक्स? BJP- कांग्रेस में घमासान जारी