• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. poha jalebi will distribute for good voting in indore
Last Updated : बुधवार, 24 अप्रैल 2024 (16:18 IST)

मतदान करो पोहा-जलेबी और आइसक्रीम खाओ, इंदौर में मतदान बढ़ाने के लिए बनाया लजीज प्‍लान

voting in karnataka elections
इंदौर देशभर में सबसे स्‍वच्‍छ शहर के तौर पर जाना जाता है। लेकिन नए प्रयोग करने में भी इंदौर कहीं से पीछे नहीं है। अब मतदान के प्रति जागरूकता बढाने के लिए इंदौर एक नया प्रयोग करने जा रहा है।

दरअसल, मतदान का प्रतिशत बढाने और मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इंदौर प्रशासन ने एक लजीज प्‍लान बनाया है। वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने कलेक्‍टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित बैठक में यह फैसला किया है।

प्रशासन ने मीडिया को बताया कि हम इंदौर लोकसभा क्षेत्र को मतदान के मामले में देशभर में अव्वल बनाना चाहते हैं। इसके लिए कई प्रतिष्ठानों की भी मदद ली जा रही है।

मिलेंगे पोहा-जलेबी : मतदाताओं के लिहाज से मध्यप्रदेश के सबसे बड़े इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को होने वाले मतदान को बढ़ावा देने के लिए 'लजीज' पेशकश की गई है। शहर के अलग-अलग वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने तय किया है कि वे मतदान के शुरुआती घंटों में वोट डालने वाले लोगों को पोहा, जलेबी, आईसक्रीम और दूसरी खाने- पीने की चीजें परोसेंगे।

'56 दुकान' की होगी भूमिका: शहर की मशहूर चाट-चौपाटी '56 दुकान' के व्यापारी संघ के अध्यक्ष गुंजन शर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच मतदान करने वाले लोगों को इस चाट-चौपाटी पर मुफ्त पोहा-जलेबी परोसी जाएगी।

वोटिंग इंक बताना होगी : उन्होंने कहा,‘इस अवधि में वोट डालने वाले वरिष्ठ नागरिकों और अपने जीवन में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को हमारी चाट-चौपाटी पर पोहा-जलेबी के साथ आइसक्रीम भी निःशुल्क परोसी जाएगी। इसके लिए उन्हें अपनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दुकानदारों को दिखाना होगा।'

नूडल्‍स- मंचूरियन भी : अधिकारियों के मुताबिक शहर के कुछ अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों ने सुबह के घंटों में मतदान करने वाले लोगों को नूडल्स और मंचूरियन जैसे व्यंजन मुफ्त में परोसने की पेशकश की है।

इंदौर लोकसभा में 25 लाख वोटर्स : बता दें कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र में 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 69 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। इस लोकसभा क्षेत्र में 25.13 लाख वोटर हैं।
Edited by: Navin Rangiyal/ भाषा