शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (10:44 IST)

कच्चे तेल में उबाल, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी भी गिरा

कच्चे तेल में उबाल, सेंसेक्स 500 अंक लुढ़का, निफ्टी भी गिरा - Bombay Stock Exchange
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने से घरेलू शेयर बाजारों में आज सुबह-सुबह भारी गिरावट देखी गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 468.59 अंक की गिरावट के साथ 35204.66 अंक पर खुला और 35111.34 अंक तक लुढ़क गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 185 अंक की गिरावट में 10508.70 अंक पर खुला।


ऊर्जा तथा खनन क्षेत्र की कंपनियों ने सूचकांक पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। अडानी पोर्ट, रिलायंस इंडस्ट्री, कोल इंडिया और पावर ग्रिड के शेयरों में ढाई से सवा तीन प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 185 अंक की गिरावट में 10508.70 अंक पर खुला। इस प्रकार इसमें डेढ़ फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई।

ओपेक द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में 12 लाख बैरल रोजाना की कटौती की घोषणा के बाद आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल करीब एक प्रतिशत चढ़ गया। वहीं अंतर बैंकिंग मुद्रा आजार में रुपया डॉलर की तुलना में 46 पैसे लुढ़ककर 71.28 रुपए प्रति डॉलर पर खुला और 71.40 रुपए प्रति डॉलर तक उतर गया।