मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Martina Hingis, Jamie Murray
Written By
Last Updated : रविवार, 10 सितम्बर 2017 (18:36 IST)

हिंगिस और मरे ने जीता मिश्रित युगल खिताब

Martina Hingis
न्यूयॉर्क। स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस और ब्रिटेन के जैमी मरे ने वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया है। हिंगिस और मरे की टॉप सीड जोड़ी ने 1 मैच अंक बचाते हुए तीसरी सीड चान हाओ-चिंग और माइकल वीनस को 6-1, 4-6, 10-8 से हराकर मिश्रित युगल खिताब जीता। 
 
हिंगिस और मरे ने जुलाई में जोड़ी बनाते हुए विंबलडन का खिताब जीता था और अब उन्होंने यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम कर लिया है। हिंगिस का यह दूसरा यूएस ओपन मिश्रित युगल खिताब और ओवरऑल 7वां मिश्रित युगल खिताब है जबकि मरे का यह दूसरा मिश्रित युगल खिताब है। उन्होंने 2007 में विंबलडन में मिश्रित युगल खिताब जीता था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रीयाल मैड्रिड और बार्सिलोना का मुंबई में होने वाला मैच स्थगित