सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jelle van Gorkom in coma
Written By
Last Updated :द हेग , गुरुवार, 11 जनवरी 2018 (11:35 IST)

ओलंपिक रजत पदक विजेता साइकलिस्ट कोमा में

ओलंपिक रजत पदक विजेता साइकलिस्ट कोमा में - Jelle van Gorkom in coma
द हेग। रियो ओलंपिक 2016 के रजत पदक विजेता नीदरलैंड्स के साइकलिस्ट जेले वान गोरकोम सड़क दुर्घटना में दिमाग में चोट लगने के कारण कोमा में चले गए हैं।
 
गोरकोम को अर्नहेम के पास नेशनल स्पोर्ट्स सेंटर में अभ्यास के दौरान चोट लगी। रॉयल डच साइकलिंग यूनियन की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया कि उस हादसे के बाद गोरकोम को अस्पताल ले जाया गया। उनकी पसली टूट गई और चेहरे पर फ्रैक्चर हो गया है। दिमाग और लिवर में भी चोट लगी थी। उन्हें फिलहाल कोमा में रखा गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जिदान ने रीयाल मैड्रिड के साथ 2020 तक करार किया