सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Aanchal Thakur wins first international medal in skiing
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 10 जनवरी 2018 (12:39 IST)

आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में जीता पहला पदक, मोदी ने दी बधाई

आंचल ठाकुर ने स्कीइंग में जीता पहला पदक, मोदी ने दी बधाई - Aanchal Thakur wins first international medal in skiing
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आंचल ठाकुर को स्कीइंग में भारत के लिए पहला पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि पूरा देश उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि से आल्हादित है।
 
21 बरस की आंचल ने अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग महासंघ द्वारा तुर्की में आयोजित अल्पाइन एडेर 3200 कप में कांस्य पदक जीता।
 
मोदी ने ट्विटर पर लिखा- 'शाबाश आंचल, स्कीइंग में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने के लिए! पूरा देश आपकी इस उपलब्धि से खुश है। भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'
ये भी पढ़ें
वाडा के इस बयान से बढ़ सकती है यूसुफ पठान की मुश्किलें...