• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Omar Abdullah, National Conference leader
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (19:10 IST)

उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी दावे का उड़ाया मखौल

उमर अब्दुल्ला ने पाकिस्तानी दावे का उड़ाया मखौल - Omar Abdullah, National Conference leader
नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारत के एक टोही ड्रोन को मार गिराने के पाकिस्तान के दावे को झूठा बताते हुए उसका मखौल उड़ाया है।
 
उमर ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गप्फूर के ड्रोन गिराने के दावे पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है- 'मेरे पास भी ऐसे कुछ खिलौने पड़े हैं, अगर आपको अपना अगला प्रमोशन पक्का करने के लिए उसे शूट करना है तो मुझे बताइएगा, मैं आपको भिजवा दूंगा।'
 
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानियों को इस तरह के बेवकूफीभरे दावे करने के पहले सोचना चाहिए कि जब उनके हिन्दुस्तान में बैठे खैरख्वाह ही उनकी बातों पर यकीन नहीं करते, तो बाकी दुनिया भला कैसे करेगी?
 
उमर की यह प्रतिक्रिया मेजर जनरल आसिफ गफ्फूर द्वारा शुक्रवार को किए गए उस ट्वीट पर आई है जिसमें उन्होंने दावा किया कि नियंत्रण रेखा के पास राखचिकरी सेक्टर में गश्त के दौरान भारत के एक टोही ड्रोन को पाकिस्तानी सेना के शूटरों ने मार गिराया। इतना ही नहीं, उन्होंने क्षतिग्रस्त फोटो भी ट्विटर पर पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि यह ड्रोन एलओसी के पास पाकिस्तानी क्षेत्र में आया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ट्रेन की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत