गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Train accident, workers' death
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (19:15 IST)

ट्रेन की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से 4 मजदूरों की मौत - Train accident, workers' death
मानसा। पंजाब के मानसा जिले में बुढलाडा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार देर रात दिल्ली से राजस्थान के श्रीगंगानगर जा रही दैनिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी के नीचे कटकर 4 मजदूरों की मौत हो गई।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे के समय रेलवे स्टेशन पर गहरा अंधेरा था। ये सभी रेलवे स्टेशन के पास ही बनी में रहते थे। हादसे के समय सभी रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकलकर पटरी पार कर रहे थे कि इसी दौरान दूसरी ओर से तेज रफ्तार के साथ गुजरी 'दैनिक एक्सप्रेस' की चपेट में आने से चारों मजदूरों की मौत हो गई।
 
रेलवे स्टेशन चौकी प्रभारी ने चारों मजदूरों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि इनकी पहचान गोबिंद कुमार (24), कविता (11), लल्लू (12) और पप्पी (40) के रूप में की गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
काउंसलर जनरल का शव दूतावास अधिकारियों को सौंपा