मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Narendra Modi will be the chief guest of AMU's centenary program
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (22:02 IST)

PM नरेन्द्र मोदी होंगे AMU के शताब्दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कुलपति बोले- सभी लोग हों शामिल

PM नरेन्द्र मोदी होंगे AMU के शताब्दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, कुलपति बोले- सभी लोग हों शामिल - PM Narendra Modi will be the chief guest of AMU's centenary program
अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो लिंक के माध्यम से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। संस्थान द्वारा जारी बयान के मुताबिक 22 दिसंबर को इस समारोह में प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' भी भाग लेंगे।
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि एएमयू समुदाय विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री का आभारी है। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक वर्ष के दौरान विश्वविद्यालय का और अधिक विकास होगा जिससे छात्रों को निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों में नियुक्ति में मदद मिलेगी।
प्रोफेसर मंसूर ने विश्वविद्यालय के समुदाय, कर्मचारियों, सदस्यों, छात्रों और पूर्व छात्रों से आगामी कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि शताब्दी समारोह में सभी लोग राजनीति से ऊपर उठकर शामिल हों। इस महीने की शुरुआत में विश्वविद्यालय ने घोषणा की थी कि शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि हो सकते हैं। विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार मुख्य अतिथि में बदलाव अंतिम समय में किया गया है।
 
मुहम्मद एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज 1 दिसंबर 1920 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय बना और उसी साल 17 दिसंबर को विश्वविद्यालय के रूप में इसका औपचारिक रूप से उद्घाटन किया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन के समर्थन में संत बाबा राम सिंह ने की खुदकुशी, राहुल गांधी बोले- मोदी सरकार ने पार की क्रूरता की हद