• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Congress leaders claim Ahmedabads Sardar Vallabhbhai Patel Airport renamed to Adani Airports, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 दिसंबर 2020 (13:13 IST)

Fact Check: क्या अहमदाबाद के ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का नाम बदलकर ‘अडानी एयरपोर्ट’ किया गया? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या अहमदाबाद के ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का नाम बदलकर ‘अडानी एयरपोर्ट’ किया गया? जानिए पूरा सच - Congress leaders claim Ahmedabads Sardar Vallabhbhai Patel Airport renamed to Adani Airports, fact check
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदलकर अडानी एयरपोर्ट कर दिया गया है। गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष अमित चावड़ा और मध्यप्रदेश कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी ये दावा किया गया है।

अमित चावड़ा ने एक हॉर्डिंग की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सरदार विरोधी, अदानी प्रेमी भाजपा। सरदार पटेल के नाम पर सिर्फ अपने राजकाज को चमकाने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार ने अपने उद्योगपति मित्र की खिदमत में गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से देश के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का नाम गायब कर के अदानी एयरपोर्ट कर दिया।’



इस हॉर्डिंग पर अंग्रेजी और गुजराती में लिखा है, ‘अहमदाबाद में आपका हार्दिक स्वागत है’। हॉर्डिंग के दाहिनी और बाईं तरफ अडानी एयरपोर्ट लिखा हुआ है।



फेसबुक पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

क्या है सच-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने इंटरनेट पर इस खबर को सर्च किया, लेकिन हमें वायरल दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके मुताबिक, अडानी ग्रुप ने 50 सालों के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट के संचालन का ठेका हासिल किया है।

आगे की पड़ताल में हमें PIB in Gujarat के आधिकारिक हैंडल से किया गया एक ट्वीट भी मिला। जिसमें बताया गया है कि लोगों को भ्रमित करने के लिए ट्विटर पर केवल एक तरफ की तस्वीर साझा की गई है। जबकि हॉर्डिंग के दूसरी ओर सरदार वल्लभभाई पटेल लिखा हुआ है।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट का नाम बदलकर अडानी एयरपोर्ट नहीं किया गया है। दरअसल अडानी समूह को अहमदाबाद एयरपोर्ट के संचालन का ठेका दिया गया है।
ये भी पढ़ें
COVID-19 in World : Corona से दुनियाभर में 16.34 लाख लोगों की मौत, 7.34 करोड़ से ज्यादा हुए संक्रमित