गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Dera Sacha Sauda, Haryana Police, Dera Sacha Sauda chief
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 सितम्बर 2017 (20:43 IST)

डेरा अध्यक्ष विपासना इंसां से पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस

डेरा अध्यक्ष विपासना इंसां से पूछताछ करेगी हरियाणा पुलिस - Dera Sacha Sauda, Haryana Police, Dera Sacha Sauda chief
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद पंचकूला और सिरसा में भड़की हिंसा के सिलसिले में जल्द ही डेरा सच्चा सौदा अध्यक्ष विपासना इंसां से पूछताछ करेगी। गुरमीत राम रहीम सिंह के संभावित उत्तराधिकारियों में विपासना भी शामिल है।
 
हरियाणा के डीजीपी बीएस संधू ने बुधवार को यहां कहा, सिरसा पुलिस जल्द ही विपासना इंसां से जांच में शामिल होने के लिए कहेगी। पुलिस ने कहा कि वह राम रहीम की विश्वासपात्र और गोद ली गई बेटी हनीप्रीत और डेरा के प्रमुख पदाधिकारी आदित्य इंसां को पकड़ने के प्रयास कर रही है और उसका मानना है कि वे अभी भी देश में ही हैं।
 
संधू ने कहा, हमने दोनों का पता लगाने के लिए पुलिस की टीमें हिमाचल प्रदेश और पंजाब भेजी हैं। हम यह मानकर चल रहे हैं कि वे देश में ही कहीं छुपे हुए हैं। इन आशंका के बाद कि दोनों देश से भागने का प्रयास कर सकते हैं, उनके खिलाफ एक लुकआउट नोटिस जारी किया गया।
 
डेरा सच्चा सौदा के एक अन्य पदाधिकारी सुरिंदर धीमान इंसां से पूछताछ के बाद हनीप्रीत का पता लगाने के प्रयास शुरू किए गए थे। दो साध्वियों से बलात्कार मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम को फरार होने में मदद के लिए एक कथित षड्यंत्र के सिलसिले में हिंसा भड़काने के आरोपों में सुरिंदर धीमान इंसा को गिरफ्तार किया गया था।
 
हरियाणा पुलिस ने इससे पहले विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की थी और पुलिस टीमों को मुम्बई और नेपाल की ओर सहित कई स्थानों पर भेजा गया था। हरियाणा पुलिस इसके साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस के साथ सम्पर्क में थी। दोषी ठहराए जाने के बाद डोरा प्रमुख को रिहा कराने का षड्यंत्र रचने के लिए पंजाब पुलिस के तीन अधिकारियों को गत सप्ताह गिरफ्तार किया गया। 
 
संधू ने कहा, पंजाब पुलिस के तीन कर्मियों को हिरासत में लिया गया है और हमने पांच अन्य कर्मियों को नोटिस जारी किए हैं और उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा है। डीजीपी ने कहा कि गत 25 अगस्त को डेरा प्रमुख के काफिले का हिस्सा रहे कई वाहनों को जब्त किया गया है। उन्होंने कहा, बाकी वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजे गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रेल यात्रियों के लिए खुशखबर, आईडी प्रूफ में मिली राहत