शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Amit Shah Rally Trinamool Congress Worker
Written By
Last Updated :कोलकाता , शनिवार, 11 अगस्त 2018 (08:29 IST)

अमित शाह की रैली, तृणमूल ने लगाए पोस्टर, भाजपा वापस जाओ, कार्यकताओं की बस पर हमला

Amit Shah
कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आज दोपहर 1 बजे रैली होनी है। रैली से पहले ही हंगामा होना शुरू होना हो गया है। तृणमूल ने जगह-जगह 'भाजपा वापस जाओ' के पोस्टर लगा दिए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्ममंत्री और तृणमूल नेता ममता बनर्जी की भी कई जगह रैली होना हैं। कोलकाता में जगह-जगह 'एंटी पंश्चिम बंगाल बीजेपी गो बैक' जैसे पोस्टर लग गए हैं।  उधर मिदनापुर में अमित शाह की रैली में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकताओं की बस पर हमला हो गया। 
 
तृणमूल कांग्रेस महासचिव एवं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि भाजपा विरोधी पोस्टरों से उनकी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है। जिस रास्ते से शाह शनिवार को रैली स्थल पर पहुंचेंगे, उस पर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कटआउट लगे हैं। 
 
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने जून में शाह के पुरुलिया दौरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिमी मिदनापुर में पिछले महीने हुई रैली के दौरान भी ऐसे पोस्टर लगाए थे।
ये भी पढ़ें
स्वतंत्रता दिवस पर 'देश की बेटियां' करेंगी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा, तैनात होंगी SWAT महिला कमांडो