• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. loksabha election voting for second phase : PM Modi appeals voters
Last Modified: शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (08:26 IST)

लोकसभा की 88 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी बोले आपका वोट, आपकी आवाज

लोकसभा की 88 सीटों पर मतदान, पीएम मोदी बोले आपका वोट, आपकी आवाज - loksabha election voting for second phase : PM Modi appeals voters
Loksabha election 2024 news : लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, 6 केंद्रीय मंत्री और 2 पूर्व मुख्‍यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से ज्यादा मतदान की अपील करते हुए कहा कि आपका वोट ही आपकी पहचान है।

 
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि लोकसभा चुनाव में आज दूसरे चरण की सभी सीटों के मतदाताओं से मेरा विनम्र अनुरोध है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें। जितना अधिक मतदान होगा, उतना ही मजबूत हमारा लोकतंत्र होगा। अपने युवा वोटर्स के साथ ही देश की नारीशक्ति से मेरा यह विशेष आग्रह है कि वोट डालने के लिए वे बढ़-चढ़कर आगे आएं। आपका वोट आपकी आवाज है!
 
BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर अपनी पर पोस्ट में कहा ‘आज लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण में समस्त मतदाताओं विशेषकर युवाओं से अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। मतदान हमारे लोकतंत्र को और अधिक परिपक्व बनाता है।
 
उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और विकास की सरकार चुनकर राष्ट्र को तेज प्रगति और प्रतिष्ठा की दिशा में अग्रसर करें। विकसित भारत निर्माण में सभी की भागीदारी आवश्यक है। आइए, इसके सभी 4 स्तंभ युवा, महिला, किसान और गरीब के सशक्तिकरण का संकल्प लें और सभी के सुरक्षित भविष्य व उत्कर्ष के लिए मतदान करें।
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों! देश की तकदीर का फैसला करने जा रहे इस ऐतिहासिक चुनाव का आज दूसरा चरण है। आपका वोट तय करेगा कि अगली सरकार चंद अरबपतियों की होगी या 140 करोड़ हिंदुस्तानियों की। इसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह आज घर से बाहर निकले और ‘संविधान का सिपाही’ बन कर लोकतंत्र की रक्षा के लिए वोट करे।
 
निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस चरण में 1.67 लाख मतदान केंद्रों पर 16 लाख से अधिक मतदान अधिकारियों को तैनात किया गया है।
 
आयोग ने बताया कि इस चरण में 15.88 करोड़ से अधिक मतदाता हैं जिनमें 8.08 करोड़ पुरुष, 7.8 करोड़ महिलाएं एवं 5929 ट्रांसजेंडर हैं। आयोग ने बताया कि 34.8 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।
 
इस चरण में केरल की सभी 20 सीट के अलावा कर्नाटक की 28 में से 14 सीट, राजस्थान की 13 सीट, महाराष्ट्र एवं उत्तर प्रदेश की आठ-आठ सीट, मध्य प्रदेश की छह सीट, असम एवं बिहार की पांच-पांच सीट, छत्तीसगढ़ एवं पश्चिम बंगाल की तीन-तीन सीट और मणिपुर, त्रिपुरा एवं जम्मू-कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
जेपी नड्‍डा बोले, देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का