सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. india vs england murli vijay duck in both innings made unwanted records
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अगस्त 2018 (20:16 IST)

लॉर्ड्स टेस्ट में मुरली विजय के नाम दर्ज हुआ एक अनचाहा रिकॉर्ड

लॉर्ड्स टेस्ट में मुरली विजय के नाम दर्ज हुआ एक अनचाहा रिकॉर्ड - india vs england murli vijay duck in both innings made unwanted records
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। मुरली विजय भारत दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने वाले भारत के छठे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं।
 
 
लॉर्डस टेस्ट की दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन की गेंद पर मुरली विजय खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। एंडरसन ने पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी की और मुरली विजय को पवेलियन लौटाया था। मुरली विजय का नाम इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में एक मैच में डबल डक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दर्ज हो गया है। मुरली से पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में 'डबल डक' पंकज रॉय और वीरेंद्र सहवाग ने बनाए थे।
 
साल 1952 में पंकज रॉय मैनचेस्टर टेस्ट की दोनों पारियों में खाता नहीं खोल सके थे। दोनों पारियों में तेज गेंजबाज फ्रेड ट्रूमैन ने अपना शिकार बनाया था। वहीं वीरेंद्र सहवाग साल 2011 में बर्मिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हुए थे। दोनों पारियों में वह पहली गेंद पर आउट हुए थे।
 
मुरली विजय शू्न्य पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। फारुख इंजीनियर 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, वसीम जाफर 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ, शिखर धवन 2015 में दक्षिण अफ्रीका में, और अब मुरली विजय 2018 में इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो चुके हैं।
 
मुरली विजय लॉर्ड्स के मैदान पर जेम्स एंडरसन का 100वां शिकार भी बने। मुरली अपने निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर आ गए हैं। लोग उन्हें खुब ट्रोल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
दूसरे टेस्ट में भारत की पारी और 159 रनों से शर्मनाक हार, एंडरसन-ब्रॉड ने बांटे 4-4 विकेट