सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cooch Behar under-19 cricket competition
Written By
Last Updated : रविवार, 18 नवंबर 2018 (18:24 IST)

कूचबिहार अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता : विजयी आगाज के इरादे से उतरेंगे यूपी के जोशीले

कूचबिहार अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता : विजयी आगाज के इरादे से उतरेंगे यूपी के जोशीले - Cooch Behar under-19 cricket competition
कानपुर। कप्तान आर्यन शर्मा के नेतृत्व में मेजबान उत्तरप्रदेश की टीम सोमवार को यहां कूचबिहार अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता एलीट ग्रुप 'ए' का आगाज छत्तीसगढ़ के खिलाफ सीधी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
 
 
मेजबान टीम टूर्नामेंट के 4 दिवसीय मैच में घरेलू मैदान और दर्शकों का लाभ उठाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहेगी, हालांकि शाश्वत मिश्रा की अगुवाई में ग्रीनपार्क मैदान पर कड़े अभ्यास में जुटी छत्तीसगढ़ की टीम मेजबान पर नकेल कसने में कोई कोताही नहीं बरतेगी।
 
उत्तरप्रदेश की टीम ने पिछले सत्र में बेहतरीन क्रिकेट का मुजाहिरा कर 31 अंकों के साथ ग्रुप में अव्वल स्थान हासिल किया था जबकि छत्तीसगढ़ की टीम अपने ग्रुप में 3रे नंबर पर रही थी। उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की टीमों ने रविवार को खिली धूप के बीच बारी-बारी से जमकर नेट अभ्यास किया। मैच सोमवार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
 
टीमें इस प्रकार हैं-
 
उत्तरप्रदेश : आर्यन शर्मा (कप्तान), समीर चौधरी, अंचित यादव, अंकुर मलिक, ध्रुव चंद जुरेल (विकेटकीपर), ऋषब राय, बादल सिंह, आदित्य शर्मा, शिवम शर्मा, अक्षय सेन, सूर्यकांत यादव, कार्तिक त्यागी, कुणाल यादव, पूरन त्यागी, संदीप गुप्ता, अंकित सेठ और विशाल पांडेय।
 
छत्तीसगढ़ : शाश्वत मिश्रा (कप्तान), अब्दुल समद, आनंद राव, अनुराग यादव, सत्य विकास शर्मा, कार्तिक नायडू, किपनूर छाबड़ा, एम. बिनय सैमुअल, परिवेश धर, ऋषि शर्मा, रोहन तौंक, उत्कर्ष तिवारी, उमंग सोनी, वेदव्यास साहू (विकेटकीपर), विजय यादव और आयुष पांडेय। (वार्ता)