शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. BCCI, Indian fast bowler, Mohammad Shami
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (21:54 IST)

बीसीसीआई का निर्देश, शमी रणजी मैच में सीमित गेंदबाजी करें

बीसीसीआई का निर्देश, शमी रणजी मैच में सीमित गेंदबाजी करें - BCCI, Indian fast bowler, Mohammad Shami
कोलकाता। बीसीसीआई ने शनिवार को भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को केरल के खिलाफ रणजी मैच में बंगाल का प्रतिनिधित्व करने की छूट दे दी है लेकिन इस शर्त के साथ कि वह पारी में 15-17 ओवर ही गेंदबाजी करेंगे। 
 
 
रणजी में शमी के काम का बोझ कम करने का फैसला आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस निर्देश में भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहर्ट को भी शमी की फिटनेस की जानकारी रोजाना मुहैया करने को कहा गया है। 
 
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत को पहला टेस्ट मैच छह दिसंबर से एडिलेड में खेलना है। बंगाल के इस गेंदबाज को दौरे से पहले फिट रखने के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय मैचों के बाद विश्राम दिया गया था। 
 
टेस्ट श्रृंखला के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला भी खेली जानी है जिसका आगाज 21 नवंबर से होगा। शमी ने इस साल टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 33 विकेट लिए है। 
 
बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी से जब बीसीसीआई के निर्देश के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दिया। तिवारी ने कहा, ‘शमी शानदार गेंदबाज हैं, हमें उसकी योग्यता पर भरोसा है। मुझे नहीं लगता की हमें उससे पारी में 15 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी कराने की जरूरत होगी।’

बंगाल की टीम को इस सत्र में अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। टीम ने एलीट ग्रुप बी में हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश से ड्रॉ खेला जिससे दो मैचों में उसके छह अंक है।
ये भी पढ़ें
पंकज आडवाणी विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में