गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravi Shastri
Written By
Last Updated : रविवार, 18 नवंबर 2018 (17:13 IST)

ऑस्ट्रेलिया दौरे में हम पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे : रवि शास्त्री

ऑस्ट्रेलिया दौरे में हम पिछली गलतियों को नहीं दोहराएंगे : रवि शास्त्री - Ravi Shastri
एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रविवार को कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम पूरी आक्रामकता के साथ खेलेगी तथा हालिया सीरीज और 4 वर्ष पहले की ऑस्ट्रेलिया सीरीज की गलतियों से हासिल सबक को आगामी सीरीज में ध्यान में रखेगी।
 
 
भारतीय कोच ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टीम ने पिछली विदेश सीरीज से काफी सीखा है। हमने 2018 में विदेश में मिली टेस्ट सीरीज हार से काफी सीखा है और खासकर 4 वर्ष पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हमें जो हार मिली थी, वह हमारे लिए बहुत बड़ा सबक रही है और मौजूदा भारतीय टीम इस बार सफलता के लिए तैयारी करके आई है।
 
शास्त्री ने कहा कि हमें देखना चाहिए कि टीम पिछले 4-5 वर्षों में कैसा खेल रही है और यह भी कि जब हम आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया आए थे, तब हमारा प्रदर्शन कैसा था? हमें इससे काफी आत्मविश्वास मिलता है। हमारा फोकस तो अब भी वैसा है लेकिन अनुभव के हिसाब से हमने काफी कुछ हासिल किया है और पिछले 4 वर्षों में टीम में काफी बदलाव आया है।
 
कोच ने कहा कि यदि खिलाड़ी अपनी उन गलतियों से सबक लें, जो पिछले दौरों में की थीं तो उन्हें इस बार बहुत अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। हमारी कोशिश विदेश में और बेहतर प्रदर्शन करने की है और यदि आप उन टीमों को देखें, जो विदेश दौरों पर जाती हैं तो बहुत कम ही हैं जिनमें इस तरह की निरंतरता दिखती है।
 
शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 90 के दशक में निरंतरता दिखाई, दक्षिण अफ्रीका ने भी कुछ समय अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पिछले 5-6 वर्षों में आप ऐसी टीम के बारे में नहीं बता सकते हैं, जो विदेश दौरों में कमाल कर रही हो।
 
भारत को इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में कड़े संघर्ष के बावजूद हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है जबकि 2014-15 में हुई पिछली सीरीज में वह 0-2 से हारी थी। इस हार के कारण ही महेंद्र सिंह धोनी ने उस समय सीरीज के बीच में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर विराट को कप्तानी सौंप दी थी।
 
हालांकि शास्त्री मानते हैं कि समय के साथ कुछ भी संभव है और हम पिछली सीरीज के टेस्ट मैच देखें तो पता चलता है कि मैच कितने संघर्षपूर्ण रहे थे और हमने कई बड़े मौकों पर मैच गंवाए जिससे सीरीज हाथ से निकल गई। मैच के किसी भी हिस्से में थोड़ी सी भी गलती भारी पड़ सकती है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के इस वर्ष के दौरों में भी ऐसा ही हुआ।
 
विराट की अगुवाई वाली भारतीय टीम शुक्रवार को ब्रिसबेन पहुंची थी, जहां वह बुधवार को गाबा में पहले 3 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज के लिए उतरेगी। इसके बाद 4 टेस्टों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 
ये भी पढ़ें
कूचबिहार अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता : विजयी आगाज के इरादे से उतरेंगे यूपी के जोशीले