सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. brian lara wants cricket at the olympics
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (15:35 IST)

विंडीज के महान बल्लेबाज लारा बोले, ओलंपिक में शामिल हो क्रिकेट

विंडीज के महान बल्लेबाज लारा बोले, ओलंपिक में शामिल हो क्रिकेट - brian lara wants cricket at the olympics
न्यूयॉर्क। विंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने क्रिकेट को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की वकालत की है। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें नंबर पर मौजूद लारा ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वंटी-20 को ओलंपिक खेलों में शामिल करने की वकालत की है।
 
 
बांए हाथ के महान बल्लेबाज लारा ने विंडीज की ओर से 299 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन ट्वंटी-20 क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय मैच शुरू होने से पहले ही लारा ने संन्यास ले लिया था। लारा ने कहा कि अपने दूसरे टेस्ट मैच में खेलने से पहले मेरे पास करीब 25 एकदिवसीय मैच खेलने का अनुभव था जिससे मुझे खेल के आक्रामक पहलू को समझने में काफी आसानी हुई।
 
यदि मुझे आज के दौर में ट्वंटी-20 क्रिकेट खेलना होता तो इससे मेरी टेस्ट खेलने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता बल्कि मेरी टेस्ट की स्कोरिंग स्वाभाविक रूप से तेज रहती।
 
 
उल्लेखनीय है कि 1900 में पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों में अंतिम बार क्रिकेट को शामिल किया गया था जिसमें ग्रेट ब्रिटेन ने स्वर्ण पदक जीता था। लारा ने कहा कि ट्वंटी-20 का प्रारूप केवल तीन घंटों में निपट जाता है इसलिए मुझे लगता है कि इसे ओलंपिक खेलों में क्यों नहीं शामिल किया जा सकता। गोल्फ को ओलंपिक में देखना अच्छा लगा लेकिन अब क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करना चाहिए।
 
टेस्ट क्रिकेट में 400 रन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले लारा ने आईसीसी के एकदिवसीय और ट्वंटी-20 मैचों वाले विश्व कप में अधिक टीमों को खेलने का मौका देने की भी बात कही। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
INDvsENG : सम्मान बचाने की लड़ाई लड़ेगा भारत