सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. ashish nehra appointed rcb coach for ipl 2019
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 सितम्बर 2018 (12:17 IST)

आईपीएल 2019 के लिए आरसीबी के गेंदबाजी कोच बने आशीष नेहरा

आईपीएल 2019 के लिए आरसीबी के गेंदबाजी कोच बने आशीष नेहरा - ashish nehra appointed rcb coach for ipl 2019
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने फिर से अपनी टीम में गेंदबाजी कोच बनाया है। नेहरा नवनियुक्त कोच और सलाहकार गैरी कर्स्टन के साथ कोचिंग नेतृत्व टीम का हिस्सा होंगे।
 
 
नेहरा ने बेंगलुरु के कोच के रूप में चुने जाने के बाद कहा कि मुझे पिछले सीजन में आरसीबी की कोचिंग टीम में शामिल होने का विशेषाधिकार मिला और टीम के बारे में बहुत उत्साहजनक महसूस हुआ। मैं इसके लिए टीम प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं और आगामी सीजन के सफल होने को लेकर उत्साहित हूं।
 
39 साल के नेहरा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें भारतीय टीम ने दो क्रिकेट विश्व कप, दो एशिया कप और तीन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया। नेहरा इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, चेन्नै सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं।
 
आरसीबी के चेयरमैन संजीव चुरीवाला ने कहा कि हम कोचिंग नेतृत्व टीम के हिस्से के रूप में नेहरा के टीम में शामिल होने से बहुत खुश हैं। वे और गैरी टीम को बेहतर प्रदर्शन देने में मदद करने के लिए कप्तान का सहयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें
विंडीज के महान बल्लेबाज लारा बोले, ओलंपिक में शामिल हो क्रिकेट