गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben Stokes, Oliver Pope, England, Second Test Match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 अगस्त 2018 (18:38 IST)

इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे बेन स्टोक्स ने भेजी पोप को शुभकामनाएं

इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे बेन स्टोक्स ने भेजी पोप को शुभकामनाएं - Ben Stokes, Oliver Pope, England, Second Test Match
लंदन। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टीम के साथियों और विशेषकर पदार्पण करने वाले खिलाड़ी ओलिवर पोप को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं।
 
 
ब्रिस्टल में झगड़े संबंधित ट्रायल के कारण स्टोक्स दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम से बाहर हैं। उन्होंने एजबेस्टन में पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके इंग्लैंड की 31 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 27 वर्षीय स्टोक्स ने खुद के खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है।
 
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बुधवार को पुष्टि की कि सरे के 20 वर्षीय बल्लेबाज पोप लॉर्ड्स में डेविड मलान की जगह खेलेंगे और पदार्पण करेंगे। स्टोक्स ने ट्विटर पर अपने साथियों को शुभकामनाएं दी।
 
उन्होंने लिखा, इंग्लैंड क्रिकेट के सभी खिलाड़ियों को आज और पूरे हफ्ते के लिए शुभकामनाएं। किसी भी खिलाड़ी को पहला मौका मिलते हुए देखना उत्साहित करता है, उम्मीद है कि पोप तुम्हारे लिए यह शानदार रहे।
ये भी पढ़ें
आईसीसी प्रतिबंध के बाद भी श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल की टी-20 टीम में वापसी