• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. EPFO
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (10:19 IST)

ईपीएफओ पर सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा

ईपीएफओ पर सरकार ने दी यह बड़ी सुविधा - EPFO
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन  (ईपीएफओ) ने पेपरलेस होने की दिशा में एक और कदम उठाया है। नियोक्ताओं के लिए भुगतान तथा मालिकाना हक के बारे में विस्तृत ब्योरा ऑनलाइन देने की सुविधा शुरू की गई है।

ईपीएफओ ने एक बयान में कहा कि उसने फार्म 5A (मालिकाना जानकारी रिटर्न) ऑनलाइन जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने कहा कि उसने भौतिक रूप से फॉर्म जमा कराने की व्यवस्था समाप्त कर दी है।

साथ ही ईपीएफओ ने धारा 14B तथा धारा 7Q के तहत ऑनलाइन भुगतान की भी सुविधा शुरू की है। उसने कहा कि कामकाज को सुगम बनाने के लिये उसने राशि भेजने में देरी को लेकर धारा 14B बी के तहत नुकसान के भुगतान तथा धारा 7Q के तहत ब्याज के आकलन एवं भुगतान की ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। अगर नियोक्ता निश्चित समय तक बकाए का भुगतान नहीं करता है उसे उसे नुकसान (धारा 14B) तथा ब्याज (धारा 7Q के तहत) देना होता है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
budget 2018 Live : अरुण जेटली के बजट से जुड़ी हर जानकारी...