बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Sandeep Lamichane, ICC World Team,
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 मई 2018 (19:39 IST)

रातोरात स्टार बने आईपीएल के पहले नेपाली खिलाड़ी संदीप आईसीसी विश्व टीम में शामिल

रातोरात स्टार बने आईपीएल के पहले नेपाली खिलाड़ी संदीप आईसीसी विश्व टीम में शामिल - Sandeep Lamichane, ICC World Team,
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 11वें सत्र में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर संदीप लैमिछाने को उनकी रातोरात मिली लोकप्रियता के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विंडीज के खिलाफ टी-20 मैच के लिए अपनी विश्व एकादश टीम का हिस्सा भी बनाया है।
 
 
आईसीसी विश्व एकादश और विंडीज के बीच 31 मई को राहत कोष जुटाने के लिए ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए वैश्विक संस्था ने अपनी विश्व एकादश टीम का चयन किया है जिसमें नेपाल के क्रिकेटर संदीप को भी जगह दी गई है।
 
संदीप को जहां सितारों से सजी आईसीसी टीम में जगह दी गई है, वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने निजी कारणों से लॉर्ड्स में होने वाले मैच से अपना नाम वापस ले लिया है। आईसीसी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।
 
17 साल के संदीप इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं जिन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने नीलामी में खरीदा था। संदीप को हाल ही में दिल्ली की तरफ से आईपीएल मैच में खेलने का मौका मिला।
 
संदीप आईसीसी विश्व एकादश में इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शाहिद अफरीदी, हार्दिक पांड्या, शोएब मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरेंगे जिन्होंने इस मैच में आईसीसी की ओर से खेलने की पुष्टि की है। नेपाली क्रिकेटर ने आईसीसी टीम में शामिल किए जाने पर कहा कि मेरे लिए आईसीसी विश्व एकादश टीम का हिस्सा बनना गर्व की बात है। यह मेरे और नेपाल क्रिकेट के लिए गर्व की बात है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
आईपीएल में DRS लेने का सही तरीका नहीं जानते क्रिकेटर