मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi in Swedan
Written By
Last Modified: स्टॉकहोम , मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (07:43 IST)

स्वीडन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर मोदी-मोदी की गूंज

स्वीडन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, एयरपोर्ट पर मोदी-मोदी की गूंज - PM Modi in Swedan
स्टॉकहोम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच दिन की यात्रा के पहले पड़ाव में स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
 
प्रधानमंत्री सोमवार देर रात स्टॉकहोम पहुंचे जहां उनका स्वागत करने लोफवेन खुद हवाईअड्डे पर आए। मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'स्टॉकहोम पहुंच गया हूं। हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए मैं स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टेफान लोफवेन का धन्यवाद करता हूं।'
 
रात को जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वीडन पहुंचे, उनसे मिलने और देखने का इंतजार सैकड़ों भारतीय वहां कर रहे थे। पीएम ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और करीब जाकर हाथ मिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। यहां मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दी। 
 
मोदी आज स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ से मिलेंगे और प्रधानमंत्री लोफवेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
 
प्रधानमंत्री ने यात्रा से पहले जारी वक्तव्य में कहा था कि भारत और स्वीडन के बीच गहरे दोस्ताना सम्बन्ध हैं जो लोकतांत्रिक मूल्यों और मुक्त, समावेशी एवं नियमों वाली वैश्विक व्यवस्था पर आधारित है।
ये भी पढ़ें
छह साल की मासूम से बलात्कार