गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi Suu Kyi
Written By
Last Updated :ने प्यी ता , बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (14:42 IST)

भारत ने म्यांमार से आठ एमओयू पर दस्तखत किए

भारत ने म्यांमार से आठ एमओयू पर दस्तखत किए - Modi Suu Kyi
ने प्यी ता। भारत और म्यांमार ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में 8 सहमति ज्ञापनों (एमओयू) पर दस्तखत किए। इनमें एक समझौता देश में लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने के बारे में भी है।
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की के साथ व्यापक महत्व के मुद्दों पर विचार-विमर्श के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। इन 8 में से 1 एमओयू चुनाव आयोग और म्यांमार के राष्ट्रीय स्तर के चुनाव आयोग यूनियन इलेक्शन के बीच भी है। 
 
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 2017 से 2020 के दौरान दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम के लिए भी एमओयू किया गया है। भारत और म्यांमार ने भारतीय प्रेस परिषद तथा म्यांमार प्रेस काउंसिल के बीच सहयोग के लिए भी करार किया है, साथ ही आईटी कौशल को बढ़ाने के लिए भारत-म्यांमार केंद्र की स्थापना के बारे में करार को विस्तार दिया गया है।
 
दोनों देशों ने चिकित्सा उत्पाद नियमन तथा स्वास्थ्य और दवा क्षेत्र में भी सहयोग के लिए करार पर दस्तखत किए हैं। साथ ही म्यांमार के यामेथिन में महिला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के उन्नयन के लिए सहयोग को भी करार किया गया है। 
 
मोदी 2 देशों की यात्रा के दूसरे चरण में यहां पहुंचे हैं। इससे पहले उन्होंने चीन के शहर श्यामन में वार्षिक ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया था। मोदी ने अपनी चीन यात्रा के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन तथा दुनिया के अन्य नेताओं के साथ बातचीत की थी।
 
यह मोदी की म्यांमार की पहली द्विपक्षीय यात्रा है। इससे पहले वे 2014 में आसियन-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने यहां आए थे। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बेबाक और निर्भीक पत्रकार थीं गौरी लंकेश