शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. biggest fan in the world
Written By

24 फीट डाईमीटर वाला देश का सबसे बड़ा पंखा

24 फीट डाईमीटर वाला देश का सबसे बड़ा पंखा - biggest fan in the world
'खबर ज़रा हटके' में आज आपको बताते हैं एक अजीब दिखने वाले लेकिन बड़े ही काम के पंखे के बारे में। आपने आज तक जो पंखे घरों व बाहर कहीं भी देखे हैं यह पंखा उन सभी से बहुत अलग है। यह एक ऐसा पंखा है जो सैकड़ों लोगों को एक साथ हवा देता है।
 
दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान की राजधानी जयपुर के रेलवे स्टेशन में लगे एक अनोखे पंखे के बारे में। वैसे तो पिंक सिटी जयपुर अपने आश्चर्यजनक और असाधारण आर्किटेक्चर के लिए सदियों से दुनियाभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। लेकिन अब यहां के रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में लगा पंखा भी सभी यात्रियों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
 
यहां बड़े से हॉल में बैठे हर पैसेंजर को गर्मी से राहत देने के लिए जो फैन लगाया गया है वह काफी विशाल है। छह ब्लेड वाले इस फैन का डाईमीटर 24 फीट है और यह भी दूसरे पंखों की तरह अलग-अलग स्पीड में चलता है। यह एक पंखा इतने बड़े हॉल में बैठे हुए सैकड़ों यात्रियों को हर कोने में हवा एक साथ फेंकता है।

यह बिजली की खपत भी कम करता है। इस पंखे की ब्लेड पर एयरोडाइना‍मिक छोटी ब्लेड लगी है, जिससे कि वह हवा को बेहतर तरीके से काटते हुए घूम सके और चलते हुए यह ज्‍यादा शोर भी नहीं करता है।

ये भी पढ़ें
जापान में शक्तिशाली भूकंप, 3 की मौत, 200 से ज्यादा घायल