प्यास बुझाने के साथ एनर्जी भी देंगे, 9 देशी समर ड्रिंक
गर्मी के मौसम में बार-बार प्यास लगती है और आप हर बार पानी भी पीते हैं, लेकिन प्यास नहीं बुझती। कई बार पानी पी पीकर आप इससे ऊब भी जाते होंगे, लेकिन प्यास तो प्यास है...। तो चलिए आजमाते हैं कुछ और स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर देशी एनर्जी ड्रिंक, जो प्यास भी बुझाएंगे और एनर्जी भी देंगे, वह भी स्वाद के साथ। जानें 9 देशी एनर्जी ड्रिंक -
1 फ्लेवर्ड वॉटर - दिनभर पानी पी कर अगर बोर हो गए हैं तो पानी में अलग अलग फ्लेवर ट्राय कर सकते हैं। 1 ग्लास पानी में नींबू स्लाइस व खीरा स्लाइस डाल कर पी सकते हैं यह पानी का स्वाद भी बदल देगा और आपकी सेहत भी।
2 फ्लेवर्ड मिल्क या मिल्कशेक - वैसे तो बाजार में तरह तरह के फ्लेवर्ड मिल्क उपलब्ध हैं लेकिन आप घर पर भी ये ट्राय कर सकते हैं। आप दूध में इलायची रूहअफ्जा या डाल कर पी सकते हैं या फिर किसी भी फ्रूट के साथ मिक्स कर मिल्कशेक बना सकते हैं। आप इसमें अलग-अलग फ्रूट्स के टुकडे भी डाल सकते हैं।
3 नींबू-पानी जो मन को भाए - गर्मियों में राहत पाने का सबसे आम व खास नुस्खा है नींबू पानी। नींबू पानी से भी आप अपने मूड और स्वाद के अनुसार बनाकर ले सकते हैं। यह विटामिन सी का अच्छा स्त्रोत है।
4 छाछ बनाएं मनपसंद - घर में अगर दही या छाछ हो तो उसे पानी डालकर थोड़ा पतला करें और आप इसे अपने अनुसार स्वाद दे सकते हैं। आप चाहे तो इसमें शकर व इलायची डाल कर लस्सी बना सकते हैं या फिर भुना जीरा काली मिर्च व काला नमक डाल कर पी सकते हैं। यह पेट में ठंडक देगा।
5 कैरी पना - खट्टा-मीठा या नमकीन कैरी पना गर्मियों में आपको लू से बचने में मदद करेगा आप चाहें तो इसे मीठा बना सकते हैं। या फिर केवल जीरा और शक्कर डालकर। इसके अलावा आप इसे जीरे और काली मिर्च व काले नमक का तड़का भी लगा सकते हैं।
6 आम रस - हर गर्मी में घर पर आए दिन बनने वाला आमरस भी आपको एक वैरायटी दे सकता है। लेकिन इसे थोड़ा पतला बनाएं ताकि आपका पेट पूरी तरह से न भरे और आप बार-बार कुछ न कुछ पी सकें।
7 तरबूज जूस - वॉटरमेलन यानि तरबूज का जूस भी एक बेहतरीन विकल्प है, जो तुरंत प्यास बुझाने के साथ आपको एनर्जी देता है। यह स्वाद में भी बेहद मजेदार पेय है, इसे जरूर ट्राय करें।
8 नारियल पानी या क्रश - नारियल पानी प्यास बुझाने के साथ ही विटामिन और मिनरल्स पाने का एक बेहद बढ़िया विकल्प है। इसके अलावा कोकोनट क्रश भी बेहद स्वादिष्ट विकल्प है। यह सेहत के कई फायदे देता है और ऊर्जा का स्तर भी बनाए रखता है।
9 गन्ने का रस - स्वाद के साथ पोष्ज्ञक का खजाना है गन्ने का रस। यह न केवल आपके गले को तर करेगा, आयरन और अन्य जरूरी पोषक तत्व भी प्रदान करेगा। इसे जरूर आजमाएं।