बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. सेहत
  3. यूँ रहें स्वस्थ
  4. Packed Drinking Juice
Written By

डिब्बाबंद जूस से बनाएं दूरी, जानें 5 कारण

डिब्बाबंद जूस से बनाएं दूरी, जानें 5 कारण - Packed Drinking Juice
फल, सब्जियां और जूस सेहत के लिए हमेशा फायदेमंद होते हैं, लेकिन यह फायदे तभी मिलते हैं जब यह चीजें प्राकृतिक हों, आजकल बाजार में डिब्बाबंद जूस आसानी से उपलब्ध है, लेकिन यह आपकी सेहत को फायदे नहीं देता, जानें क्यों - 
 
1 इसमें अतिरिक्त मात्रा में शुगर होती है जो शरीर व रक्त में शुगर की मात्रा को बढ़ा सकता है। सेहत के लिहाज से इसके कई तरह के नुकसान हा सकते हैं। 
2 नैचुरल फलों और जूस की तरह डिब्बाबंद जूस में फायबर व पोषक तत्वों की मात्रा बिल्कुल भी नहीं होती, क्योंकि इसे बनाने के लिए फलों को उबाला जाता है जिससे उसके लाभकारी तत्व नष्ट हो जाते हैं। 



3 अतिरिक्त शर्करा होने के कारण इस प्रकार के डिब्बाबंद जूस, कोलेस्ट्रॉल और मोटापा बढ़ाने में विशेष योगदान देते हैं और आपको डायबिटीज का रोगी भी बना सकते हैं। 
इन डिब्बाबंद पेय पदार्थों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए प्रिजर्वेटिव का उपयोग किया जाता है, जो आपकी सेहत के लिए बेहद हानिकारक होते हैं। 
डिब्बाबंद जूस एवं अन्य तरल पदार्थों का सेवन पेट संबंधी समस्याओं को पैदा करता है, जैसे गैस, पेट दर्द, आदि। इसे पचाने के लिए भी कम उम्र के लोगों व बच्चों को ज्यादा समय लग सकता है।